Airport In Bihar : बिहार के लोगों को बड़ा सौगात मिलने जा रहा है दरअसल अब पटना गया के बाद एक और शानदार इंटरनेशनल एअरपोर्ट का सौगात मिलने जा रहा है. वहीँ जो की सिविल विमानन निदेशालय को इसके सम्बन्ध में प्रस्ताव भी भेज दिया गया है.

दरअसल भागलपुर का वर्तमान एअरपोर्ट बहुत छोटा है इसके कारण ट्रांसपोर्टेशन का काम नहीं हो पा रहा है वहीँ अब भागलपुर में एक अंतराष्ट्रीय एअरपोर्ट बनाई जानी है. और इस नये शानदार एअरपोर्ट का निर्माण सुल्तानगंज में किया जाएगा.

Also read: Digha Koelwar Corridor: बिहारवासियों के लिए खुशखबरी ! अब सिर्फ एक घंटे में पटना से बक्सर का सफ़र होगा पूरा, टेंडर हो गया है जारी, जल्द होगा रोड का विस्तार

वहीँ एयरपोर्ट के लिए मसदी के आसपास 855 एकड़ समेत एप्रोच रोड व अन्य कार्य के लिए 946.4 एकड़ का अभी प्रस्ताव भेज दिया गया है. वहीँ इसकी रनवे की अगर हम बात अक्रें तो इसका रनवे 4000 मीटर लंबा और 740 मीटर चौड़ा होगा.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...