Bihar To Delhi Bus : अब बिहार के लोगों को दिल्ली जाने के लिए सिर्फ ट्रेन के लिए ही उम्मीदें नहीं करनी है जी हाँ अब वैसे लोग जो बिहार से दिल्ली जाने की सोच रहे है तो उनके लिए खुशखबरी है क्यूंकि बिहार के एक नहीं बल्की चार-चार शहरों से चलेगी स्पेशल ट्रेन.
दरअसल बिहार सरकार ये सेवा लोगों की मांग को देखते हुए शुरू करेगी बहुत लोगों की मांग है की दिल्ली जाने के लिए बस सेवा होनी चाहिए. वहीँ इसके लिए सेंटर प्वाइंट के रूप में राजधानी पटना को मिलाया गया है. चलिए जानते है कहाँ से शुरू की जानी है.
साथ ही आपको बता दे की इसमें सुदूर सीमांचल, भोजपुर-शाहाबाद के साथ-साथ मगध जैसे क्षेत्रों को शामिल की गई है. और सीधा मकसद है की किसी भी जगह के लोगों को दिल्ली जाने में किसी तरह की कोई परेशानी ना हो वो लोग आराम से दिल्ली जा सके.
और जितनी भी बसे बिहार से दिल्ली के लिए जायेगी वो सभी बसें पूरी तरह से लग्जरी एवं शानदार और लेटेस्ट वर्जन की होगी. वहीँ इसके परिचालन शुरू होने से एक दिन में तकरीबन 500 से अधिक लोग यात्रा करेंगे ऐसे महीने का १५००० से अधिक लोगों का यात्रा सुगम हो जाएगा.