बिहार में पुल-पुल्लिया का काम इस समय काफी तेजी के साथ चल रहा है आपको बता दे की मुंगेर जिले के घोरघट से मिर्जाचौकी तक भागलपुर होकर बन रहे एनएच 80 पर तक़रीबन आज से लगभग १ साला बाद यानि की अगले साल सितम्बर 2025 तक यातायात बेहतरीन हो पायेगा.

एवं इस सड़क का निर्माण कार्य दो हिस्सों में किया जाएगा जो की 450 करोड़ की लागत से जीरोमाइल से मिर्जाचौकीके बिच में 48 किलोमीटर और घोरघट से नाथनगर दोगच्छी तक तक़रीबन 50 किलोमीटर सड़क का निर्माण 350 करोड़ की लागत से किया जा रहा है.

Also read: होली एवं ईद आने से पहले ही रेलवे ने कर लिया है पूरा इंतजाम चलेगी दर्जनों स्पेशल ट्रेन…

Also read: राजस्थान से बिहार के लिए कुम्भ मेला स्पेशल ट्रेन….

जबकि इकरारनामा के अनुसार, जीरोमाइल से मिर्जाचौकी के बीच इस साल 24 नवंबर को और घोरघट से नाथनगर दोगच्छी के बीच काम जनवरी 2025 तक पूरा होने का लक्ष्य रखा गया है. वहीँ आपको बता दे की सड़क का काम पूरा नहीं होने से सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के क्षेत्रीय पदाधिकारी बिहार में चल रही है. वहीँ इसमें भागलपुर में जीरोमाइल से मिर्जाचौकी के बीच बन रहा एनएच 80 को भी शामिल किया गया है.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...