छठ महापर्व खत्म हो चूका है और अब लोग सफ़र में निकल चुके है बिहार आये लोग शहर की तरफ अपना रूख मोड़ चुके है रेलवे भी पूरी तैयारी में है और लगातार स्पेशल ट्रेन की सौगात दे रही है. उन लोगों के लिए खुशखबरी है जो लोग अपने काम पर लौट रहे है.
उसके लिए रेलवे ने कई ट्रेन के फेरे बढाये है जबकि कई ट्रेन चलाए है वहीँ आपको बता दे की गया-आनंद विहार टर्मिनल को अब 19 नवंबर तक बढ़ा दिया गया है इसके अलावा इसी तरह आनंद विहार टर्मिनल-गया फेस्टिव स्पेशल अब 20 नवंबर तक अब चलाई जायेगी.
जबकि गाडी संख्या 03639 गया-आनंद विहार टर्मिनल फेस्टिव स्पेशल को 11 नवंबर तक नोटिफाई किया गया है. और इसको अब 19 नवंबर तक के लिए बढ़ा दिया गया है. यह ट्रेन बिहार के गया से 13, 15, 17 और 19 नवंबर को आनंद विहार टर्मिनल के लिए चलेगी. ऐसे ही गाडी संख्या 03640 आनंद विहार टर्मिनल-गया फेस्टिव स्पेशल को भी 11 नवंबर तक चलाया जाना था। लेकिन इसके भी चार फेरे बढ़ा दिए गए हैं। यह 14, 16, 18 और 20 नवंबर को आनन्द विहार से गया के लिए कर दिया गया अहि.
ऐसे ही दिल्ली से पटना, दानापुर, दरभंगा और सहरसा के लिए पूजा स्पेशल ट्रेन चलाई जायेगी गाडी संख्या 03329 पटना जंक्शन-नई दिल्ली 14, 16 और 19 नवंबर को चलेगी जबकि ट्रेन नंबर 03330 नई दिल्ली-पटना जंक्शन 15, 17 और 20 नवंबर को चलेगी।