Bhagalpur New Station : अब भागलपुर जंक्शन से तक़रीबन किलोमीटर दूर चौधरीडीह के पास न्यू भागलपुर स्टेशन, टर्मिनल बनाने के लिए सम्बंधित मंत्रालय को इसका डीपीआर भी भेज दिया गया है. वहीँ जैसे ही इसकी स्वीकृति मिलेगी उसके बाद टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी और जल्द ही निर्माण कार्य भी शुरू होंगे.

बता दे की नया टर्मिनल बिल्डिंग बनने के बाद लोगों को भीड़ की समस्या से नीजात मिलेगी वहीँ नए स्टेशन से विक्रमशिला, एलटीटी, अंग एक्सप्रेस सहित भागलपुर से खुलने वाली लम्बी रूट और दुरी के वाहन को खोला जाएगा ताकि दुसरे वाहन के ऊपर से दवाब कम हो सके.

इस नए टर्मिनल पर चार प्लेटफार्म बनाए जाएंगे। सभी प्लेटफार्म 24 एलएचबी कोच ट्रेन की क्षमता वाले होंगे। यहां लिफ्ट, एस्केलेटर, अंडरग्राउंड पार्किंग, कोनकोर्स एरिया की भी व्यवस्था की जायेगी. इसके अलावा पार्किंग स्थल के ऊपर स्टेशन भवन बनेगा।

और नए टर्मिनल पर वाशिंग एप्रेन और स्टेबलिंग लाइन भी होगी एवं ट्रेनों के रखरखाव में किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं देखने को मिलेगी. जबकि इस योजना पर खर्च होने के लिए अनुमानित राशि लगभग 450 करोड़ रुपये की आंकी गई है.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...