Bihar Ring Road : बहुत जल्द बिहार को बड़ा सौगात मिलने जा रहा है दरअसल यह सौगात बिहार क लोगों को यातायात सुविधा बेहतर करने में बहुत मदद करेगी वहीँ आपको बता दूँ कि 49 करोड़  की लागत से रिंग रोड का निर्माण कार्य शुरू होने वाला है.

अगर हम इस रिंग रोड कि बात अक्रें तो यह रिंग रोड का मार्ग जमुई-लखीसराय मुख्य सड़क के हांसडीह से शुरू होकर सिरचंद, नवादा, सतगामा, बिहारी, घोड़ा अस्पताल, कल्याणपुर, भछियार और नीमा होते हुए खैरा-जमुई के मुख्य पथ के बाद मुसहरी के पास जाकर समाप्त होगी.

Also read: Bhopal Rain News: लगातार हो रही बारिश ने नवाबों के शहर भोपाल में मचाया कदर, जाने भोपाल में आज क्या है मौसम का हाल

इसके बनने से बिहार के जमुई जिले में जाम कि समस्या बहुत कम होगी वहीँ यह यह सड़क रिंग रोड के माध्यम से सीधे भछियार, कल्याणपुर होते हुए मलयपुर जा सकते हैं. वहीं अगर आप सिकंदरा से आ रहे हैं और आपको खैरा जाने की जरूरत है. इससे स्थानीय के साथ-साथ बाहरी लोगों को भी लाभ मिलेगी.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...