Special Train : छठ पूजा में ट्रेनों में अधिक संख्या में भीड़ देखने को मिली वहीँ अब भी भीड़ लगातार देखने को मिल ही रही है छठ पूजा अब खत्म हो चुकी है लेकिन जो लोग दुसरे प्रदेश से आये है वो अब जाने के लिए ट्रेन में टिकट धुंध रहे है उन लोगों के लिए खुह्खाब्री है.

दरअसल रेलवे ने कई जगहों से स्पेशल ट्रेन चलाने का एलान किया है और यह ट्रेन से अभी जो छठ पूजा में लोग बाहर जाने की सोच रहे है उनके लिए ख़ास है. दरअसल गाड़ी संख्या 02270 लखनऊ-छपरा वन्देभारत स्पेशल ट्रेन का विस्तार अब 30 नवम्बर, 2024 तककुल 14 फेरे के लिए कर दिया गया है.

Also read: राजस्थान से बिहार के लिए कुम्भ मेला स्पेशल ट्रेन….

Also read: होली एवं ईद आने से पहले ही रेलवे ने कर लिया है पूरा इंतजाम चलेगी दर्जनों स्पेशल ट्रेन…

और अन्य गाड़ियों का देखिये क्या है शेड्यूल

  • 02269 छपरा-लखनऊ वन्देभारत विशेष गाड़ी का अवधि विस्तार 30 नवम्बर, 2024 तक 14 फेरे के लिए किया गया है.
  • 04038 दिल्ली-आजमगढ़ साप्ताहिक विशेष गाड़ी का अवधि विस्तार 24 नवम्बर, 2024 तक 01 फेरे के लिए किया गया है.
  • 04037 आजमगढ़-दिल्ली साप्ताहिक विशेष गाड़ी का अवधि विस्तार 25 नवम्बर, 2024 तक 01 फेरे के लिए किया गया है.
  • 04058 आनन्द विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर द्वि-साप्ताहिक विशेष गाड़ी का अवधि विस्तार 28 नवम्बर, 2024 तक 04 फेरों के लिए किया गया है.
  • 04313 मुजफ्फरपुर-हरिद्वार साप्ताहिक विशेष गाड़ी का अवधि विस्तार 30 नवम्बर, 2024 तक 02 फेरों के लिए किया गया है.
  • 04314 हरिद्वार-मुजफ्फरपुर साप्ताहिक विशेष गाड़ी का अवधि विस्तार 29 नवम्बर, 2024 तक 02 फेरों के लिए किया गया है.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...