छठ पूजा बीत चूका है और उन लोगों के लिए अच्छी खबर है जो अब अपने घर जाना चाहते है क्यूंकि बाहर बहुत ऐसे लोग है जो छठ पूजा में अपने घर नहीं आ पाए उसकी वजह ट्रेन भी है लोगों को सीट नहीं मिल पाए तो कुछ लोग भीड़ कि वजह से नहीं आ पाए.
दरअसल उन लोगों के लिए अच्छी खबर है रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. इस ट्रेन को चलने से भीड़ भी कम होगी और आसानी से लोग अपने घर भी पंहुच जायेंगे. इसमें अधिकंद ट्रेनें बिहार जायेगी और दुसरे शहर भी जायेगी जिनका नाम निम्नलिखित है.
आपको बता दे पटना, दानापुर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सहरसा, जयनगर, गया और धनबाद जैसे स्टेशनों से चलेंगी। ये ट्रेनें दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, अहमदाबाद, कोयंबटूर, जम्मू, सिकंदराबाद एवं कोलकाता का नाम इस लिस्ट में शामिल है.
कहाँ से कहाँ के लिए स्पेशल ट्रेन
- 1. 01664 सहरसा-रानी कमलापति स्पेशलः यह ट्रेन 31.12.2024 तक हर मंगलवार को सहरसा से शाम 6.30 बजे चलेगी।
- 09034 बरौनी-उधना स्पेशलः यह ट्रेन 01.01.2025 तक हर बुधवार और शुक्रवार को बरौनी से सुबह 9.25 बजे चलेगी।
- 04138 बरौनी-ग्वालियर स्पेशलः यह ट्रेन 30.12.2024 तक हर सोमवार और गुरुवार को बरौनी से सुबह 9.30 बजे चलेगी।
- 09064 दानापुर-भेस्तान स्पेशलः यह ट्रेन 02.01.2025 तक हर रविवार, सोमवार और गुरुवार को दानापुर से सुबह 11.00 बजे चलेगी।
- 09026 दानापुर-बलसाड़ स्पेशलः यह ट्रेन 31.12.2024 तक हर मंगलवार को दानापुर से दोपहर 2.30 बजे चलेगी।
- 09046 पटना-उधना़ स्पेशलः यह ट्रेन 28.12.2024 तक हर शनिवार को पटना से दोपहर 1.05 बजे चलेगी।
- 09406 पटना-साबरमती़ स्पेशल: यह ट्रेन 02.01.2025 तक हर गुरुवार को पटना से सुबह 5.00 बजे चलेगी।
- 09422 सीतामढ़ी-साबरमती़ स्पेशलः यह ट्रेन 02.12.2024 तक हर सोमवार को सीतामढ़ी से शाम 4.00 बजे चलेगी।
- 09414 बरौनी-अहमदाबाद स्पेशल: यह ट्रेन 14.11.2024 को बरौनी से सुबह 6.00 बजे चलेगी।
- 09068 बरौनी-उधना स्पेशलः यह ट्रेन 29.11.2024 तक हर शुक्रवार को बरौनी से रात 11ः45 बजे चलेगी।
- 09494 पटना-अहमदाबाद स्पेशलः यह ट्रेन 31.12.2024 तक हर मंगलवार को पटना से रात 1.00 बजे चलेगी।
- 09418 दानापुर-अहमदाबाद स्पेशलः यह ट्रेन 31.12.2024 तक हर मंगलवार को दानापुर से रात 11.50 बजे चलेगी।