Bhagalpur Airport : बिहार के लोगों के लिए अच्छी खबर अब बहुत जल्द शुरू होगी भागलपुर हवाईअड्डा जी हाँ आपको बता दे कि एअरपोर्ट को लेकर रन-वे और पहुंच पथ के निर्माण कार्य का टेंडर पूरा कम्प्लीट हो चूका है. साथ ही इसके लिए आरसीडी ने सारण की एजेंसी का चयन कर लिया गया है.
एवं ठेकेदार को दो महीने में काम पूरा करने का लक्ष्य दिया गया है. अगर हम भागलपुर एअरपोर्ट कि लम्बाई- चौड़ाई कि बात करें तो यह एअरपोर्ट के रनवे की लंबाई 3,600 फीट व चौडाई 100 फीट है वहीँ कई साल पहले इसके बनने को लेकर स्वीकृति मिली थी लेकिन अभी भी वहां लोग वाहन और पशुओं के लिए चारा का इंतजाम करते है.
जानिये किस विभाग में कितनी खर्च होगी पैसा
- बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड : 34 लाख रुपये (लाउंज)
- भवन निर्माण विभाग : 1.33 करोड़ रुपये
- भवन निर्माण विभाग : 98 लाख रुपये (रनवे व अप्रोच रोड)
- बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड : 98 लाख (चहारदीवारी)
- स्मार्ट सिटी कंपनी : 14.10 करोड़