Special Train : छठ पर्व खत्म हो गया अब लोग दिल्ली, मुंबई कि ओर निकल पड़े है वहीँ आपको बता दे कि इसी कड़ी में रेलवे भी लगातार स्पेशल ट्रेन चला रही है जिनमें बिहार के दरभंगा से दिल्ली के लिए एक स्पेशल ट्रेन का एलान किया गया है.
आपको बता दे कि यह ट्रेन आज यानी कि 12 नवम्बर को चलाई जायेगी जो कि ट्रेन नंबर 05581 दरभंगा आनंद विहार टर्मिनल और यह ट्रेन दरभंगा से 18:30 पर खुलेगी जो रक्सौल, गोरखपुर, मुरादाबाद के रास्ते दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल तक जायेगी.
इसके अलावा एक और ट्रेन है जो कि जयनगर से गाड़ी संख्या 04651 जयनगर अमृतसर जयनगर से 4:15 पर खुलेगी और यह ट्रेन कि रूट होगी मुजफ्फरपुर, छपरा, लखनऊ, दिल्ली के रास्ते अमृतसर तक जायेगी. इससे दिली दरभंगा जाने वाले लोगों को सहूलियत होगी.