Railway Overbridge : बिहार में रेलवे ओवेरब्रिज बनाये जायेंगे इससे लोगों को जाम से निजात मिलेगी दरअसल बिहार के अकी जगहों पर रेलवे ओवेरब्रिज का निर्माण किया जाना है. आपको बता दे कि सरकार के इस प्रोजेक्ट से बिहार की जनता को काफी लाभ मिलने वाला है.

इसके लिए पथ निर्माण विभाग द्वारा इन सभी आरओबी को बनाने की अनुमति दे दी है. जो कि अगले 2 साल में बनकर तैयार हो जायेगी. इसकी अनुमानित लागत करीबन 600 करोड़ रुपए कि आंकी गई है. वहीँ यह पूल का निर्माण होने से इलाके के लोगों को जाम से छुटकारा मिलेगा.

दरभंगा में राज्य उत्पादन संख्या 75 पर मोहम्मदपुर- कामतौल रेलवे स्टेशन के बीच में लेवल क्रॉसिंग संख्या 10 अव्यवस्थित है. जो कि यह रेलवे क्रॉसिंग के बदले रेलवे ऊपरी पुल बनाने का निर्णय लिया गया है. चलिए जानते है अब इसके अलावा दूसरा कहाँ निर्माण होगा उसके बारे में…

इसके अलावा बिहार के नवादा और वारसलीगंज रेलवे स्टेशन के बीच क्रॉसिंग संख्या 33-बी वन पर ऊपरी पुल का निर्माण किया जाएगा। वही खगड़िया-परिहारा-बखरी लिंक पथ में खगडिया और उमेश नगर रेलवे स्टेशन के बीच में भी बनाया जाएगा.

जबकि दरभंगा तथा लहेरियासराय रेलवे स्टेशन के बीच लेवल क्रॉसिंग संख्या 25 अवस्थित है वहां भी निर्माण किया जाना है. वहीं राज्य में महिषी-चैनपुर पथ के तीसरे तथा चौथे किलोमीटर में मिसिंग लिंक का निर्माण भी बहुत जल्द किये जायेंगे जिसमें कि एक करोड़ 32 लख रुपए का खर्च आएगा और इसकी कुल लम्बाई लगभग 380 मीटर लंबा होगी.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...