Buxar Bhagalpur Expressway Update : इस साल बिहार के लिए मौज है बिहार में कई सारे बड़े प्रोजेक्ट पर काम चल रही इसी कड़ी में अब बक्सर-भागलपुर एक्सप्रेस-वे को भी बनाया जा रहा है. वहीँ यह एक्सप्रेसवे बहुत जल्द बनने शुरू होंगे इसकी रूट तय कर ली गई है.
यह एक्सप्रेसवे के सम्बन्ध में बताया गया है कि बहुत जल्द इसका डीपीआर तैयार किया जाएगा वहीँ इसके लिए बिहार सरकार के पथ निर्माण विभाग की ओर से इसको प्रस्तावित भी कि गई थी. जल्द डीपीआर तैयार होगा टेंडर निकाला जाएगा.
इसका निर्माण हो जाने से सीधे तौर पर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से सम्बन्ध हो जाएगा. एवं पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से बक्सर तक के लिए कनेक्टिंग चार लेन के हाईवे का निर्माण उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के करीमुद्दीनपुर से बलिया जिले के भरौली के बीच तेजी से निर्माण कार्य कि जा रही है.
बता दे कि इस एक्सप्रेसवे कि मदद से लोगों का बिहार से यूपी का सफ़र आसान हो जाएगा एवं एवं इसकी रूट कि बात करें तो यह एक्सप्रेस-वे भी बक्सर के बिल्कुल करीब से गुजरेगा. तीन लेन के तीसरे पुल का निर्माण भी जल्द शुरू होने कि संभावनाएं है.