Special Train In General Coach : छठ पूजा से पहले जितनी भीड़ ट्रेनों में नहीं होती है उससे कई गुना अधिक भीड़ छठ के बाद होती है वो भी छठ खत्म होने के तुरंत बाद जो लोग बाहर से आते है घर छठ में उन्हें अपने काम पर वापस लौटना भी होता है उनमें अधिकांस मजदूर वर्ग के लोग होते है.

इसी कड़ी में रेलवे ने भी ख़ास इंतजाम किया है छठ से पहले भी और छठ के बाद भी बिहार के अलग-अलग शहरों के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का एलान किया है जिनमें भागलपुर से आनंद विहार टर्मिनल के लिए भी एक स्पेशल ट्रेन कि घोषणा कि गई है जिनमें सिर्फ जनरल कोच ही होंगे.

दरअसल गाड़ी संख्या 03401 भागलपुर-आनंद विहार अनारक्षित स्पेशल ट्रेन जो कि सुबह 06:45 बजे बिहार के भागलपुर जंक्शन से खुलेगी और अगले दिन सुबह 07:00 दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी. वहीँ इस ट्रेन में सिर्फ जनरल कोच होगी.

इस ट्रेन कि रूट कि रूट होगी सुल्तानगंज जमालपुर के रास्ते किउल पटना दानापुर आरा बक्सर प्रयागराज एवं कानपुर सेंट्रल. वही 11 नवम्बर को मालदा टाउन से बेंगलुरु के लिए एक जेनरल कोच वाली स्पेशल ट्रेन चलाई जायेगी.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...