Simariya ghat : लोकआस्था का महापर्व शुरू हो चूका है और और लोगों कि नज़र छठ घाटों पर है साफ़-सफाई एवं बेहतर बनाना इसी सिल-सिले में मुख्यमंत्री समेत सभी अधिकारी छठ घाट कि निरिक्षण को लेकर काफी सजग है इसी कड़ी में मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने सिमरिया जाकर छठ घाट का निरिक्षण किया.
साथ ही साथ जेडीयू के वर्तमान कार्यकारी अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद संजय एवं बिहार सरकार में जल संसाधन मंत्री जो कि बिहार सरकार में जल संसाधन मंत्री है वो भी मौजूद थे एवं इसके अलावा विजय कुमार चौधरी जो फाईनेंस मिनिस्टर थे वो भी मौके पर थे.
वहीँ मुख्यमंत्री के इस दौरे से सिमरिया घाट पर छठ पर्व की तयारी में बहुत तेजी आई है जो कि इसके अलावा प्रशाशन ने दावा किया है कि सिमरिया घाट को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित कर दिया गया है. वहीँ इस समय सिमरिया घाट का जीर्णोद्धार कार्य 118 करोड़ रुपये कि मदद से कि जा रही है.