Bihar Road News : बिहार के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी इस समय बिहार को लगातार पुल-पुल्लिया एवं हाईवे ओवेरब्रिज का सौगात मिल रहा है इसी कड़ी में जमुई के लोगों को बड़ा सौगात मिलने जा रहा है वहीँ जमुई में स्थित प्रसिद्ध ककोलत के झरना दिखने वाले पर्यटक के लिए भी शानदार मौका है.

इसको लेकर बिहार सरकार ने करीब 20 से अधिक बड़े अजेंडा पर मुहर लगा दी है और इसको लेकर बिहार सरकार के पथ निर्माण विभाग के 333 ए से लिंक पथ जोड़ने के तहत सिकंदरा, अलीगंज और लखीसराय समेत आस-पास के शहरों को सीधे तौर पर लाभ मिलेगा और कनेक्टिविटी अच्छी मिलेगी.

इस योजना के लिए लगभग 42 करोड़ रुपये कि बड़ी रकम स्वीकार है वहीँ इसके अलावा कुमार से बल्लोपुर तकलगभग 13 किलोमीटर लम्बा आरसीडी सड़क का निर्माण किया जाना है. जबकि बल्लोपुर से तरहारी पॉवर ग्रिड तक ३९ करोड़ रूपये कि लागत से सड़क निर्माण कि भी स्वीकृति दी गई.

वहीँ लोगों कि मांग पिछले कई महीनों से इस विषय को लेकर थी क्यूंकि यहाँ पर सड़क नहीं था लेकिन अब सीधे सड़क बन जाने से सिकंदरा के साथ अलीगंज एवं बगल के प्रखंड हलसी के लोगों कोबहुत लाभ मिलेंगे एवं यातायात सुगम होगा.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...