Today Petrol Diesel Price : तेल कम्पनियों के लिए खास खबर है दरअसल पेट्रोल-डीजल की कीमतों में एक बार फिर से राहत देखने को मिली है आपको बता दे कि तेल कम्पनी के द्वारा हर दिन के सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल कि कीमत को लेकर अपडेट कर दिए जाते है.
आज कि भी सुबह पेट्रोल की कीमत अपडेट कर दिया गया है और कीमत में कुछ राहत भी देखने को मिली है हलांकि अगर अलग-अलग शहरों कि बात करें तो मुंबई में प्रति लीटर की कीमत 103.94 रुपए वहीँ डीजल 89.97 रुपए प्रतिलीटर बिक रही है.
जबकि कोलकाता में प्रति लीटर पेट्रोल का भाव 103.94 रुपए वहीँ डीजल का भाव 90.76 रुपए है इसके अलावा चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.85 रुपए प्रति लीटर वहीँ डीजल की कीमत 92.44 रुपए प्रति लीटर के साथ मार्केट में बिक रही है.
कहाँ कितना हुआ सस्ता
- औरंगाबाद – 0.20 पैसे सस्ता
- बांका – 0.39 पैसा
- भोजपुर – 0.40 पैसा
- पूर्वी चम्पारण – 0.26 पैसा
- कैमूर – 0.59पैसा
- मुजफ्फरपुर – 0.23 पैसा
- रोहतास – 0.41 पैसा
- सारण – 0.63 पैसा
- वैशाली – 0.42 पैसा
- शिवहर – 0.15 पैसा
- नवादा – 0.21 पैसा