Bihar Netional Highway : बिहार में इस समय कई जगहों पर जमीन अधिग्रहण का काम शुरू हो रहा है वहीँ आपको बता दे कि इसके लिए बिहार के तक़रीबन 20 से अधिक गाँव में भूमि अधिग्रहण का काम चालु है जिनमें बिहार के पडोसी राज्य झारखंड से जोड़ने को लेकर पूरी तैयारी कि जा रही है.

वहीँ एनएच 133 ई फोरलेन बनाने का कार्य भी किया जा रहा है एवं इसके अलावा झारखंड का रास्ता भी अब सुगम हो चूका है और इससे भागलपुर से भलजोर जाने वाली रोड को फोरलेन में बदला जाएगा एवं इसके अलावा सड़क परिवहन विभाग को दी गई है और अभी कुछ दिनों बाद ही जमीन अधिग्रहण कि प्रक्रिया शुरू कि जायेगी.

इस फोरलेन कि निर्माण हो जाने से बिहार के लोगों को देवघर और बासुकीनाथ का सफ़र सुगम हो जाएगा. एवं इसके बनने से सीधे 7 किलोमीटर कि दुरी कम हो जायेगी. इस फोरलेन के बनने से लोगों के समय में बचत होगी

इसके सम्बन्ध में बताया गया अहि कि फोरलेन के लिए लगभग 34 हेक्टेयर जमीन का धिग्रहं किया जाएगा. जबकि 24 किलोमीटर लंबी सड़क इसे बनाया जाना है. इसके लिए अलग-अलग गाँव में जमीन अधिग्रहण किया जायेगा जिनमें रजौन प्रखंड में 25 गांवों की जमीन अधिग्रहण के लिए चिन्हित भी कर लिया गया है.

इन गाँवों का का जमीन होगा अधिग्रण

  • जीवनचक
  • मुनिया च
  • मोसिन चक
  • स्तबिधि
  • नियामतपुर
  • जोअड़चक
  • सांझा
  • अगियाचक
  • टिकूनी
  • मड़ई
  • खैरा
  • खिफायत पुर
  • भुसिया
  • बनगांव
  • मोरामा
  • चांदपुर

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...