Chhath Special News : जब भी छठ पूजा नजदीक आता है तो सबसे अधिक यूपी बिहार और झारखण्ड आने वाले ट्रेनों में भीड़ होती है. और इस साल भी बिहार झारखण्ड जाने वाली ट्रेनों में बहुत भीड़ रहती है इसको देखते हुए हर साल स्पेशल ट्रेन का सौगात मिलता है.

इस बार भी 6 हजार से अधिक स्पेशल ट्रेन का सौगात मिला है आपको बता दे कि इसी कड़ी में टाटानगर-कटिहार-टाटानगर स्पेशल ट्रेन चलाने का एलान किया गया है. रेलवे के इस निर्णय से टाटानगर-कटिहार रूट केयात्री को छठ में अपने घर जाने में बहुत आसानी होगी.

बता दे कि गाड़ी संख्या 08181 स्पेशल ट्रेन टाटानगर से कटिहार जाने वाली जो कि दिनांक 4 और 11 नवंबर 2024 को रात 10:40 बजे टाटानगर से खुलेगी और यह ट्रेन अगले दिन दोपहर 3:15 बजे कटिहार पहुंचेगी. जबकि कटिहार से टाटानगर के लिए लौटने वाली ट्रेन गाड़ी संख्या 08182 कटिहार-टाटानगर स्पेशल 5 और 12 नवंबर 2024 को शाम 7:40 बजे कटिहार से खुलेगी. और यह ट्रेन अगले दिन सुबह 10:00 बजे टाटानगर पहुंचेगी.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...