Expressway : बिहार के लोगों को बड़ी सौगात बिहार में होगा फोरलेन हाईवे का निर्माण दरअसल मुजफ्फरपुर बरौनी फोरलेन निर्माण का इंतजार लोगों को बहुत दिनों से था जो अब पूरा होने जा रहा है. वहीँ बिहार के मुजफ्फरपुर से बरौनीका सफ़र अब सुगम होने वाला है.
इस फोरलेन कि अभी तक के काम कि बात करें तो लाइनमेंट और डीपीआर का काम पूरा हो चूका है. वहीँ इसके सम्बन्ध में NHAI ने मुख्यालय को करीब 3000 रूपये का बड़ा प्रस्ताव भेजा है. और इसे मान्यता मिलने के बाद अब टेंडर कि प्रक्रिया में जुट चुकी है.
इसे पूरा करने का लक्ष्य अगले 2 सालों तक का रखा गया है इस 110 किलोमीटर लंबी फोर लाइन हाईवे के लिए डीपी और अपॉइंटमेंट फाइनल हो चुका है। वहीँ इसके बन जाने से मुजफ्फरपुर से पूर्णिया तक का सफर 3 घंटे का रह जाएगा.