Special Train : अगर आप भी इस छठ में अपने घर बिहार आने कि सोच रहे है तो आपके लिए खुशखबरी है दरअसल हम बात आकर रहे है स्पेशल ट्रेन के बारे में आपको बता दे कि रेलवे छठ पूजा में कई सारे स्पेशल ट्रेन चलाती है और इस बार भी ६००० से अधिक स्पेशल ट्रेन का सौगात दिया है.

कल रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने खुद नई दिल्ली रेलवे जंक्शन पर जाकर छठ के मौके पर घर आने वाले लोगों से फीडबैक लिया. और बताया कि पिछले साल से इस बार 2 हजार से अधिक स्पेशल ट्रेन चलाई गई है. रेल मंत्री ने बताया है कि जरूरत पड़ने पर और ट्रेनें चलाया जाएगा.

Also read: Bhopal Rain News: लगातार हो रही बारिश ने नवाबों के शहर भोपाल में मचाया कदर, जाने भोपाल में आज क्या है मौसम का हाल

जिनमें गाड़ी संख्या 03123 कोलकाता-पटना स्पेशल ये ट्रेन तीन व 10 नवंबर को कोलकाता से 23:50 बजे चलेगी जो कि अगले दिन 10:25 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी. वहीँ गाड़ी संख्या 03124 पटना-सियालदह स्पेशल यह ट्रेन 11 नवंबर को पटना जंक्शन से 12:15 बजे चलेगी.

और उसी दिन 23:55 बजे कोलकाता पहुंचेगी गाड़ी संख्या 06237 एसएमवीटी-बरौनी फेस्टिवल स्पेशल जो कि एसएमवीटी, बेंगलुरु से चार नवंबर को 21:25 बजे चलेगी जो 6 नवंबर को 5:10 बजे पाटलिपुत्र में रुकते हुए 20:00 बजे बरौनीजंक्शन पंहुचेगी.

देखिये ट्रेन का लिस्ट…

  • गाड़ी संख्या 106237/06238 एसएमभीवी-बरौनी-एसएमवीबी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन
  • गाड़ी संख्या 03119/03120 सियालदह- दरभंगा- सियालदह स्पेशल ट्रेन
  • गाड़ी संख्या 08181/08182 टाटा-कटिहार-टाटा स्पेशल ट्रेन
  • गाड़ी संख्या 08419/08420 पुरी-जयनगर-पुरी स्पेशल ट्रेन
  • गाड़ी संख्या 08181 टाटा-कटिहार स्पेशल ट्रेन
  • गाड़ी संख्या 04003 पटना-प्रयागराज स्पेशल ट्रेन
  • गाड़ी संख्या 08520/08519 विशाखापट्टनम-दानापुर-विशाखापट्टनम स्पेशल ट्रेन
  • गाड़ी संख्या 04001 पटना-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन
  • गाड़ी संख्या 08629/08630 रांची-गोरखपुर-रांची स्पेशल ट्रेन
  • गाड़ी संख्या 08183/08184 टाटा-बक्सर-टाटा स्पेशल ट्रेन
  • गाड़ी संख्या 08626/08625 रांची-पूर्णिया कोर्ट-रांची स्पेशल ट्रेन
  • गाड़ी संख्या 02877/02878 रांची-आनंद विहार-रांची स्पेशल ट्रेन
  • गाड़ी संख्या 03123 कोलकाता-पटना स्पेशल ट्रेन

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...