Railway New Law : रेलवे समय के साथ अपने नियम में बदलाव करती है आपको बता दे कि इसी कड़ी में अब रेलवे ने अब टिकट काटने के नियम में बदलाब कर दिए है. दरअसल पहले 120 दिन पहले टिकट बुक होता था लेकिन अब इसे रेलवे ने चेंज कर दिया है और 60 दिन कर दिया है.

दरअसल रेलवे ने जो बदलाव किया है उनमें अडवांस टिकट बुकिंग को लेकर बदलाव है 120 दिन से ६० दिन कर दिया है ऐसे में अब आपको टिकट लेने के लिए यात्रा करने से 60 दिन पहले ही बुक करने होंगे यह फैसला रेलवे ने अत्यधिक मात्रा में टिकट कैंसिल होने के कारण लिया है.

Also read: Bhopal Rain News: लगातार हो रही बारिश ने नवाबों के शहर भोपाल में मचाया कदर, जाने भोपाल में आज क्या है मौसम का हाल

वहीँ रिपोर्ट कि अगर माने तो 21 फीसदी टिकट कैंसिल होने के कारण यह फैसला लिया गया है. और 4 से 5 फीसदी ऐसे यात्री है जो टिकट भी नहीं कैंसिल करवाते है और यात्रा भी नहीं करते है ऐसे में धोखाधरी भी होने कि सम्भावना हो जाती है. और रियल लोगों को टिकट नहीं मिल पाती है.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...