Today Gold Silver Price : दरअसल जब भी त्यौहार का समय आता है सोना-चांदी कि कीमत में ऊपर-निचे देखने को मिलती है आपको बता दे कि इसी कड़ी में इस साल भी दिवाली के बाद अब सोना-चांदी कि कीमत में गिरावट देखने को मिली है. आहार आप भी खरीदने कि सोच रहे है तो आपके लिए ये खबर ख़ास है.
आगर आज पटना कि कीमत कि बात अक्रें तो पटना में इस समय 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 76,250 रुपए जबकि 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 80,060 रुपए पर मिल रही है. वहीँ चांदी के कीमत इस समय 1,09,000 रुपए प्रतिकिलो के भाव से बिक रही है.
अगर हम सर्राफा व्यापारी व इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन कि माने तो सोना-चांदी कि कीमत में पहले के तुलना में कुछ स्थिरता जरूर देखि गई है. हलांकि अलग-अलग शहरों में कीमतें अलग-अलग है. वहीँ अगर आप भी सोना-चांदी खरीदे तो हॉलमार्क देखकर ही गहना खरीदें ताकि कोई गलत समान आपके हाथों में नहीं आये.