Capital Express In Ara : आरा वासियों को दिवाली का एक नया तोहफा मिला है आपको बता दे कि इस दिवाली के मौके पर दानापुर रेल मंडल के अंतर्गत राजेंद्र नगर से चलने वाली कामाख्या तक जाने वाली एक बड़ी ट्रेन जिसका नाम कैपिटल एक्सप्रेस है उसे आरा तक रेलवे ने विस्तार करने कि प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है.

अब यह ट्रेन जो कि 1 नवम्बर से आरा जंक्शन से चलेंगीं अभी इस ट्रेन को राजेंद्र नगर से आरा तक इसे स्पेशल ट्रेन के रूप में चलाया जाएगा गाड़ी संख्या 03319 कामख्या से चलकर राजेंद्र नगर में सुबह 4:45 में आएगी उसके बाद पटना जंक्शन 4:55 पर पहुंचेगी।वहीं दानापुर स्टेशन पर 5:19 में खुलेगी और सुबह के 6 बजे आरा पंहुचेगी.

Also read: Bhopal Rain News: लगातार हो रही बारिश ने नवाबों के शहर भोपाल में मचाया कदर, जाने भोपाल में आज क्या है मौसम का हाल

जबकि अगर वापसी कि बात करें तो वापसी में आरा से यह ट्रेन गाड़ी संख्या 03320 होकर आरा जंक्शन से रात 10 बजे खुलेगी और दानापुर में रात्रि को 10:35 में पहुंचेगी, पटना जंक्शन पर रात्रि को 10:55 में पहुंचेगी वहीँ राजेंद्र नगर टर्मिनल 3:10 बजे खुलकर कामाख्या और सिलीगुड़ी, न्यू जलपाईगुड़ी तक यह जायेगी.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...