Vande Metro Train : रेलवे इन दिनों नए-नए परियोजना पर कम कर रही है आपको बता दे कि इसी कड़ी में अब भारत कि पहली वंदे मेट्रो का परिक्षण सफल कर लिया गया है. दरअसल इस कोचों के रैक को 30 सितंबर को ट्रायल किया गया था. और यह परीक्षण पूरी अताढ़ से सफल भी रहा.

यह ट्रेन पिछले दिनों 145 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से लगभग 50 किलोमीटर की दूरी आराम से पूरा कर लिया अब बहुत जल्द इसे अलग-अलग रूटों पर लांच करने कि तैयारी कि जा रही है. वहीँ अगर हम इस वन्दे मेट्रो ट्रेन कि खासियत के बारे में बात करें तो…

Also read: Bhopal Rain News: लगातार हो रही बारिश ने नवाबों के शहर भोपाल में मचाया कदर, जाने भोपाल में आज क्या है मौसम का हाल

इस ट्रेन कि खासियत है 100 व्यक्तियों के बैठने वहीँ इसमें आराम से 100 व्यक्तियों के बैठने कि क्षमता है. और इसकी कोच पूरी तरह से अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है. इसमें जो सुविधा मिलेगी उनमें यात्री-चालक टॉकबैक सिस्टम, आग और धुआं पहचान प्रणाली, टकराव से बचाव के लिए “कवच” प्रणाली तथा दिव्यांगजनों के लिए विशेष शौचालय का वयवस्था किया गया है.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...