Darbhanga Metro : पटना मेट्रो के बाद बिहार में 4 और जगहों पर होगा मेट्रो का निर्माण आपको बता दे कि मेट्रो के लिए बिहार सरकार ने पिछले दिनों दरभंगा के साथ-साथ मुजफ्फरपुर भागलपुर एवं गया के लिए मंजूरी दे दी थी. अब ऐसे में दरभंगा के बारे में हम बात करने वाले है.
दरअसल इसकी जानकारी मेट्रो परिचालन के रूट निर्धारण को लेकर हुई बैठक में जनप्रतिनिधियों ने दिया है. और साथ ही नगर निगम के राइट्स कंपनी के संयुक्त महाप्रबंधक राज केशव और विशाखा ने पावर प्रजेंटेशन के जरिए मेट्रो लाइन कि पहले फेज में मेट्रो कॉरिडोर का निर्माण भी किया जायेगा.
दरभंगा मेट्रो का पहला कॉरिडोर जो कि रभंगा जंक्शन होकर डीएमसीएच तक जायेगी इसके अलावा दुसरे कारिडोर भवानीपुर सकरी से गर्वनमेंट पालीटेक्निक कालेज तक बनाया जाएगा. इसके अलावा शिवधारा, चक्का, शोभन एम्स होते हुए लहेरियासराय समाहरणालय से डीएमसीएच तक के लिए लाइन परियोजना को भी पूरा करने पर बल ध्यान आकर्षित किया है.