हर साल त्यौहार के दिनों में स्पेशल ट्रेन चलाई जाती है और इसका वजह है अत्यधिक संख्या एक समय में एक जगह के लिए जाते है. जी हाँ हर साल दिवाली और छठ के समय में रेलवे स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू करती है इस बार भी कई स्पेशल ट्रेंने शुरू कि गई है.

दरअसल रेलवे ने रांची-पूर्णिया कोर्ट-रांची स्पेशल ट्रेन व रांची-आनंद विहार टर्मिनल-रांची रूट पर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. चलिए जानते है ट्रेन के पूरी टाइम टेबल एवं शेड्यूल के बारे में विस्तार से

दरअसल गाड़ी संख्या 08626 रांची-पूर्णियां कोर्ट स्पेशल, यात्रा प्रारंभ दिनांक 03 एवं 10 नवंबर को रांची से 18:00 बजे खुलेगी और उसके बाद कई जंक्शन पर अपने टाइम से पंहुचेगी जिसकी लिस्ट निम्नलिखित है.

  • मूरी आगमन 19:15 बजे प्रस्थान 19:17 बजे
  • बोकारो स्टील सिटी आगमन 20:05 बजे प्रस्थान 20:10 बजे
  • धनबाद आगमन 22:00 बजे प्रस्थान 22:05 बजे
  • अंडाल आगमन 00:05 बजे प्रस्थान 00:25 बजे
  • मालदा टाउन आगमन 05:50 बजे प्रस्थान 06:00 बजे
  • पूर्णियां कोर्ट आगमन सोमवार 11:00 बजे होगा

रांची से आनंद विहार टर्मिनल के लिए स्पेशल ट्रेन

गाड़ी संख्या 02877 रांची-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल जो कि तिथि 01, 08 एवं 15 नवंबर को रांची से शुक्रवार को 23:55 बजे खुलेगी बाकी रविवार 03:00 बजे आनंद विहार टर्मिनल पंहुचेगी.

  • मूरी आगमन 01:00 बजे प्रस्थान 01:05 बजे
  • बरकाकाना आगमन 02:40 बजे प्रस्थान 02:45 बजे
  • गढ़वा रोड आगमन 06:00 बजे प्रस्थान 06:05 बजे
  • दीनदयाल उपाध्याय आगमन 10:15 बजे प्रस्थान 10:35 बजे
  • प्रयागराज आगमन 15:20 बजे प्रस्थान 15:30 बजे
  • गोविंदपुरी (कानपुर) आगमन 19:25 बजे प्रस्थान 19:30 बजे
  • आनंद विहार टर्मिनल आगमन रविवार 03:00 बजे होगा.

इसमें कितना होगा कोच

  • इन ट्रेनों में जनरेटर यान के 02 कोच
  • वातानुकूलित 3
  • टियर के 18 कोच
  • कुल 20 कोच होंगे

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...