Patna Delhi Expressway : बिहार में इस समय कई जगहों पर कई इंफ्रास्ट्रक्चर कि काम चाल रही है आपको बता दे कि सबसे अधिक रोड पुल-पुल्लिया का निर्माण किया जा रहा है इससे बिहार को अलग-अलग राज्य से अच्छी कनेक्टिविटी मिलेगी. आपको बता दे कि गंगा पर प्रस्तावित तीन लेन के नए पुल का निर्माण जल्द ही शुरू कि जायेगी.
और यह पूल सीधे तौर पर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को बक्सर-पटना एनएच 922 से लिंक करेगी जो कि आगे चलकर बक्सर-भागलपुर एक्सप्रेस-वे से भी जुड़ेगी. वहीँ इसका संपर्क शहर के घनी आबादी वाले इलाके से होकर ही गुजरेगी.
आपको बता दे कि बक्सर में गंगा पर दो लेन का दूसरा पुल चालू बक्सर-पटना एनएच 922 के साथ ही बलिया-गाजीपुर एनएच 31 परहोने के बाद भी जाम कि समस्या खत्म नहीं हो पाई है और इसके वजह से बक्सर-पटना एनएच 922 के साथ ही बलिया-गाजीपुर एनएच 31 पर भी लोगों को चलने-में परेशानिया हो रही है.
यह पूल बक्सर अगले एक साल में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से फोरलेन ग्रीन फील्ड हाइवे से जुड़ेगी उसके बाद जाम कि समस्या लगभग खत्म हो जायेगी. वहीँ कुछ ही दिनों के बाद 2 महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट बक्सर-चौसा न्यू बाइपास और बक्सर-भागलपुर एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य भी शुरू किये जायेंगे.