Special Train : खुशखबरी दिवाली छठ में अगर आप भी घर आने कि सोच रहे है तो आपके लिए ये खबर ख़ास है क्यूंकि आज के इस खबर में हम बात करने वाले है. रेलवे के द्वारा लगातार चलाई जाने वाली पूजा स्पेशल ट्रेन के बारे में दरअसल यह ट्रेन जसीडिह के रास्ते चलाई जायेगी.

दरअसल यह ट्रेन आसनसोल-नौतनवा और आसनसोन-कटिहार के बीच एक-एक जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. दरअसल यह निर्णय बिहार छठ में आने वाले लोगों कि मांग को देखते हुए लिया गया है यात्रियों के भीड़ कम करने और सुगम यात्रा के लिए ऐसा किया गया है.

गाड़ी संख्या 03507 आसनसोल-नौतनवा स्पेशल ट्रेन जो कि दिनांक 02.11.2024 को 16:05 बजे आसनसोल से रवाना होगी. और यह ट्रेन 16:05 बजे आसनसोल से रवाना होगी और अगले दिन 07:35 बजे नौतनवा पहुंचेगी.

इसके अलावा वापसी में ट्रेन नंबर 03508 नौतनवा-आसनसोल स्पेशल ट्रेन 03.11.2024 को 08:40 बजे नौतनवा से रवाना होगी एवं यह गाड़ी अगले दिन 01:25 बजे आसनसोल पहुंचेगी. इस ट्रेन में अलग-अलग श्रेणी के कई डिब्बे लगाये जायेंगे.

कहाँ-कहाँ होगा ठहराव

  • चितरंजन
  • मधुपुर
  • जसीडीह
  • झाझा
  • किऊल
  • बरौनी
  • समस्तीपुर
  • मुजफ्फरपुर
  • हाजीपुर
  • छपरा
  • सीवान
  • भटनी
  • देवरिया सदर
  • गोरखपुर
  • आनंद नगर

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...