अगर आप भी छठ में अपने घर बिहार आना चाहते है तो आपके लिए खुशखबरी है क्यूंकि आज के इस खबर में हम बात करने वाले है. दानापुर जंक्शन के लिए चलाई जाने वाली स्पेशल ट्रेन के बारे में आपको बता दे कि रेलवे हर साल छठ पूजा के समय में स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू करती है भीड़ को कंट्रोल करने के लिए

वहीँ इस बार भी स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया हैजो कि यह ट्रेन एसएमवीटी बेंगलुरू से बिहार के दानापुर के लिए चलाई जायेगी. वहीँ यह ट्रेन जिसका ट्रेन नंबर 06235 एसएमवीटी बेंगलुरू-दानापुर पूजा स्पेशल जो कि बेंगलुरु से 23.00 बजे खुलकर कई स्टेशनों पर रुकते हुए यह ट्रेन दूसरे दिन 16.30 बजे दानापुर पहुंचेगी.

Also read: Bhopal Rain News: लगातार हो रही बारिश ने नवाबों के शहर भोपाल में मचाया कदर, जाने भोपाल में आज क्या है मौसम का हाल

जबकि दानापुर से ट्रेन संख्या 06236 दानापुर-एसएमवीटी बेंगलुरू पूजा स्पेशल जो कि इस ट्रेन का दानापुर से खुलने का टाइमिंग 8 बजकर 5 मिनट है वहीँ यह ट्रेन दानापुर जंक्शन से खुलने के बाद कई स्टेशन पर रुकते हुए अपने दुसरे दिन 07.30 बजे एसएमवीटी बेंगलुरू पंहुचेगी.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...