Railway Station Update : बिहार सहित पुरे देश भारत के स्टेशनों कि हालात बेहतर कि जा रही है एवं इसी कड़ी में सभी स्टेशन को डेवलप कि जा रही है. और यात्रियों कि बेहतर सुविधा के लिए हर अच्छी कदम उठाई जा रही है. इसी कड़ी में अब समस्तीपुर मंडल के कई स्टेशनों पर बेहतर सुविधा उपलब्ध कराए जायेंगे.
जिनमें समस्तीपुर मंडल के 10 स्टेशनों पर स्वचालित टिकट वेंडिंग मशीन लगाये जायेंगे. वहीँ आपको बता दे कि 27 मशीनों से जनरल और प्लेटफार्म टिकट लेने वाले यात्रियों की मदद के लिए 22 लोगों को बहाल किया जायेगा।
हलांकि इन लोगों को सैलरी नहीं दी जायेगी बल्कि सुविधाकर्ता को स्मार्ट कार्ड के प्रत्येक री-चार्ज पर तीन प्रतिशत प्रोत्साहन स्वरूप बोनस दिए जायेंगे. इससे लोगों को रोजगार भी मिल पायेंगे और यात्री को सुविधा भी मिल पायेंगे.
वहीँ साथ ही आपको बता दे कि त्रियों को टिकट जारी करने के लिए केवल पंजीकृत स्मार्ट कार्ड का उपयोग किया जायेगा. 20 नवंबर तक आवेदन होंगे वहीँ दरभंगा जंक्शन पर छह स्वचालित टिकट वेंडिंग मशीन लगा दी गई है.