Bihar Metro : बिहार के लोगों को अब जाम से छुटकारा मिलने वाली है यूँ कहे तो महानगरों के लिस्ट में बिहार का नाम आने वाला है क्यूंकि बहुत जल्द अब पटना के आलावा बिहार में 4 जगहों पर मेट्रो कि वयवस्था जो शुरू होने जा रही है चलिए जानते है इसके अबरे में विस्तार से….

दरअसल हम बात कर रहे है 4 जिले जिनमें दरभंगा, भागलपुर, मुजफ्फरपुर एवं गया का नाम शामिल है. अब इन जिलों में मेट्रो निर्माण के बाद जाम कि समस्या दूर होगी जी हाँ कुछ ही दिनों पहले नितीश केबिनेट के द्वारा इसकी स्वीकृति कि गई थी.

Also read: Digha Koelwar Corridor: बिहारवासियों के लिए खुशखबरी ! अब सिर्फ एक घंटे में पटना से बक्सर का सफ़र होगा पूरा, टेंडर हो गया है जारी, जल्द होगा रोड का विस्तार

अब दरभंगा के लिए पहली क़िस्त जारी कर दिया गया है यह क़िस्त दरभंगा मेट्रो रेल परियोजना के लिए राइट्स लिमिटेड दिया गया है जिसकी राशि तक़रीबन 70 लाख 21 हज़ार रुपये है. अब इसके बाद काम तिवार गति से शुरू किये जायेंगे.

देखिये दरभंगा के लिए वैसे तो कई कोरिडोर पर बात चल रही है लेकिन अभी 2 कॉरिडोर का अकाम पूरा कर लिया गया है. हला कॉरिडोर दरभंगा एयरपोर्ट से वीआईपी सड़क यह कॉरिडोर बेंता होते हुए लहेरियासराय तक जाएगा, जबकि दूसरा भवानीपुर सकरी से दरभंगा तक

वहीँ आपको बता दे कि दरभंगा से लहेरियासराय मेट्रो रूट ज़मीन के नीचे और कुछ जगहों पर पुल से होकर गुजरेगी आगामी २९ अक्टूबर को इसके लिए नगर निगम कि ओर से एक बड़ी और अहम बैठक भी बुलाई गई है. इस बैठक में कई बड़े अधिकारी राइट्स लिमिटेड के प्रतिनिधि और अभियंता, नगर निगम के अधिकारी, महापौर, उपमहापौर, सांसद, विधायक, विधान परिषद सदस्य के सतह अन्य जन प्रतिनिधि को न्योता दिया गया है.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...