State Highway Approved : बिहार में इस समय कई प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है आपको बता दूँ कि इसी कड़ी में सड़क निर्माण के लिए पथ निर्माण विभाग कि ओर से स्वीकृति दे दी गई है. ठीक इसके बाद ही टेंडर की प्रक्रिया कि जायेगी वहीँ टेंडर होने के पश्चात् तीन-चार वर्षों में सड़क निर्माण का लक्ष्य रखा गया है.

दरअसल पथ निर्माण विभाग ने बिहार को बड़ा सौगात दिया है इससे बिहार कि कनेक्टिविटी और मजबूत होगी और सबसे खास होगा. वहिन्न बता दे कि इस चार हाईवे परियोजना के तहत छपरा-मांझी-दरौली-गुठनी की भी स्वीकृति दे दी गई है.

Also read: राजस्थान से बिहार के लिए कुम्भ मेला स्पेशल ट्रेन….

Also read: पांचवें दिन जाकर सस्ता हुआ सोना-चांदी का भाव गिरावट के साथ ₹80580 प्रति 10 ग्राम बिक रही है 

जिसकी लम्बाई 72.18 किमी लंबी इस सड़क में पुल-पुलिया वहीँ रेलवे अंडरपास और बाईपास का भी निर्माण किये जायेंगे. वहीँ इस पुरे प्रोजेक्ट में लगभग 701 करोड़ 25 लाख 89 हजार खर्च होने कि उम्मीद है. वहीँ इसके अलावा बनगंगा-जेठियन-गहलौर-भिंडस के निर्माण पर 361 करोड़ 32 लाख 55 हजार खर्च होने की उम्मीद है।

जबकि इस सड़क कि कुल लम्बाई 41.25 किमी है और सड़क में पुल-पुलिया, आरओबी और बाइपास का निर्माण भी किया जाना है. एवं इसके अलावा बाइपास का निर्माण होगा जिसके लिए कुल अनुमानित लागत 650 करोड़ 50 लाख 98 हजार खर्च होंगे।

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...