Amrit Bharat Express : दिल्ली व् बिहार के लिए बहुत जल्द वन्दे भारत एक्सप्रेस चलाई जायेगी जी हाँ आपको बता दे कि इस समय रेलवे दिल्ली-दरभंगा, अमृतसर-सहरसा व आनंदविहार-सहरसा के बीच प्लानिंग कर रही है वहीँ इससे जोन सब से रूट एवं समय-रारनी कि भी मांग कि गई है.
और सबसे अच्छी बात है कि इस ट्रेन में आपको कई सारे लग्जरी और शानदार सुविधा देखने को मिलेगी अमृत भारत ट्रेनों में सामान्य स्लीपर व जनरल आपको देखने को मिलेगी. वहीँ इस ट्रेन में आरक्षण की जरूरत नहीं होती है.
जबकि वहीँ लम्बी ट्रैफिक के लिए `मुरादाबाद होकर लंबी दूरी के लिए ट्रेन कि योजना बनाई जा रही है. जबकि इसके सम्बन्ध में रेलवे ने त्योहारों पर कंफर्म टिकट की किल्लत को दूर करने के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं.