Special Train : अगर आप भी छठ के मौके पर अपने घर बिहार जाना चाहते है तो आपके लिए यह खबर बहुत ख़ास है क्यूंकि आज के इस खबर में हम बात करने वाले है. अहमदाबाद से बिहार के बरौनी के लिए चलाने जाने वाले स्पेशल ट्रेन के बारे में यह ट्रेन कुल 6-6 ट्रिप के लिए चलाई जायेगी.
यह साप्ताहिक ट्रेन होगी और यह ट्रेन इटारसी होते हुए कई महत्वपूर्ण स्टेशनों से होकर गुजरेगी जिससे कि यात्रियों को अपने गंतव्य जगहों पर जाने में कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. आपको बता दूँ कि गाड़ी संख्या 09413/09414 अहमदाबाद-बरौनी-अहमदाबाद साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है.
वहीँ अहमदाबाद से बरौनी के लिए चलने वाली यह ट्रेन रास्ते में कई बड़े और महत्वपूर्ण जंक्शन पर इसका ठहराव होगा साथ ही अप एवं डाउन एक ही रूट से होगी जो कि निम्नांकित है.
आनंद जंक्शन, बडोदरा, सूरत, उधना, नंदुरबार, जलगांव, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पं. दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलीपुत्र, सोनपुर, हाजीपुर जैसे महत्वपुर स्टेशनों पर इसका ठहराव होगा.