Petrol Diesel Price : पिछले 5 साल से अधिक दिनों से बाज़ार में पेट्रोल-डीजल कि कीमत में गिरावट देखने को मिला है आपको बता दे कि हर दिन सुबह के 6 बजे कीमत अपडेट कर दिए जाते है. इसी कड़ी में बिहार में भी पेट्रोल-डीजल कि कीमत अपडेट कर दिए गए है.
अगर आज हम पुरे बिहार कि बात करें तो पुरे बिहार में इस समय पेट्रोल-कि कीमत तक़रीबन 107 रूपये प्रतिलीटर है वहीँ डीजल कि कीमत 94 रूपये प्रतिलीटर है. हलांकि बिहार के कई ऐसे शहर जिला है जहाँ पेट्रोल-डीजल कि कीमतें में गिरावट देखने को मिली है.
जानिये कहाँ-कितना है भाव…
- दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपये और डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर है.
- कोलकाता में पेट्रोल 104.95 रुपये और डीजल 91.76 रुपये प्रति लीटर है.
- मुंबई में पेट्रोल 103.44 रुपये और डीजल 89.97 रुपये प्रति लीटर है.
- चेन्नई में पेट्रोल 100.75 रुपये और डीजल 92.34 रुपये प्रति लीटर है.
अगर बिहार कि बात करें तो अरिया में 0.44 पैसा सस्ता हुआ है और बेगुसराय में 0.13 पैसा जबकि भागलपुर में सबसे अधिक 0.99 पैसा सस्ता हुआ है वहीँ गया जिला में 0.30 पैसा एवं किशनगंज में 0.38 पैसा इसके अलावा समस्तीपुर में 0.13 पैसा पश्चमी चम्पारण में 0.16 पैसा सस्ता हुआ है.