Railway New Plan : रेलवे अमृत भारत योजना के तहत कई स्टेशनों के विकाश को लेकर काम कर रही है आपको बता दे कि इसी कड़ी में बिहार के बक्सर रेलवे स्टेशन कि पुनार्विकाश होने जा रही है आपको बता दूँ कि दानापुर डिवीजन के अंतर्गत आने वाली बक्सर रेलवे स्टेशन का लुक अब बदलने वाला है .
दरअसल अब बक्सर के साथ-साथ दिलदारनगर, झाझा और राजगीर रेलवे स्टेशन पर भी अब 20 से अधिक यानि कि 24 कोच वाली ट्रेन के ठहराव के लिए उस हिसाब के प्लेटफार्म कि लम्बाई और चौड़ाई को डेवलप किया जा रहा है.
वहीँ इसके लिए अब टेंडर कि प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है इस समय बक्सर रेलवे स्टेशन से लम्बी दुरी के लिए बहुत कम ट्रेन खुलती है इसीलिए लोगों कि मांग है कि अधिक से अधिक संख्या में लम्बी दुरी जाने वाली ट्रेन का परिचालन यहाँ से कि जाए.
एक एक्सप्रेस ट्रेन टाटा-बक्सर एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन किया जाता है अआप्को बता दे कि छठ तक वहां होल्डिंग एरिया बनाने का विचार किया गया है. कई चीजों पर ध्यान दी जा रही है बताया गया है कि यात्रियों को वहां बैठने की अच्छी सुविधा दी जा सके.