Expressway : बिहार और पश्चिम बंगाल एवं यूपी को कनेक्ट करने वाली एक्सप्रेसवे का निर्माण पूरा हो चूका है जी हाँ हम बात कर रहे है गोरखपुर- सिलीगुड़ी एक्सप्रेस – वे के बारे में यह एक्सप्रेसवे के बन जाने से तीनों राज्य के विकाश को नया गति मिलेगा.
वहीँ आपको बता दूँ कि यूपी से अधिक इसका हिस्सा बिहार को मिलेगा इसकी लम्बाई कुल 519 किलोमीटर कि है और आधा से अधिक लगभग एक तिहाई हिस्सा बिहार से होकर गुजरेगा. लगभग 416 किलोमीटर बिहार से गुजरेगा जिसमें 8 जिला के ३०० से अधिक गाँव आयेंगे.
बिहार के जिन जिले से होकर जो ट्रेन गुजरेगी उनमें दरभंगा, चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, किशनगंज, सुपौल और फारबिसगंज का नाम शामिल है. वहीँ इससे सभी शहरों एवं गाँव के कनेक्टिविटी के साथ आर्थिक तौर पर भी मजबूती मिलेगी.
इससे पर्यटक को भी बढ़ावा मिलेगी वहीँ यूपी और बंगाल को भी लाभ मिलने वाला है स्वाभाविक है कि इससे बिहार को अधिक लाभ मिलेगी. वहीँ इसके लिए इस योजना पर 32 हजार करोड़ रुपये की राशि निर्धारित की गई है. जबकि इसे प्राथमिकता के अनुसार पहले ही पूरा करने का एलान किया गया है.