Special Train : रेलवे हर साल छठ और दिवाली में स्पेशल ट्रेन चलाने का एलान करती है आपको बता दूँ कि लोगों को जितना जाने का फ़िक्र होती है उससे कहीं अधिक आने का भी टेंशन रहता है लेकिन अब आपको टेंशन लेने कि जरूरत नहीं रेलवे ने कई सारे स्पेशल ट्रेन चलाने का एलान किये है.

दरअसल ३८ जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने का रेलवे ने एलान किया है इससे यूपी-और बिहार में छठ पूजा और दिवाली के मौके पर आने-जाने वाले लोगों को बहुत लाभ मिलेंगे. चलिए आपको एक लम्बा लिस्ट के माध्यम से अलग-अलग रूटों पर चलने वाली स्पेशल ट्रेन का दर्शन करवाते है.

Also read: महाकुम्भ जाने वाले ध्यान दे किऊल से नवादा होते हुए प्रयागराज तक जायेगी स्पेशल ट्रेन…

Also read: राजस्थान से बिहार के लिए कुम्भ मेला स्पेशल ट्रेन….
  • नई दिल्‍ली से जयनगर
  • दिल्‍ली जंक्‍शन से पटना जंक्‍शन
  • नई दिल्‍ली से बरौनी जंक्‍शन
  • नई दिल्‍ली से श्रीमाता वैष्‍णो देवी कटरा रेलवे स्‍टेशन
  • आनंद विहार टर्मिनल से सीतामढ़ी
  • आनंद विहार टर्मिनल से बलिया
  • आनंद विहार टर्मिनल से सहरसा जंक्‍शन
  • श्रीमाता वैष्‍णो देवी कटरा रेलवे स्‍टेशन से वाराणसी जंक्‍शन
  • दिल्‍ली जंक्‍शन से वाराणसी जंक्‍शन
  • आनंद विहार टर्मिनल से अयोध्‍या कैंट
  • आनंद विहार से जयनगर
  • बठिंडा जंक्‍शन से वाराणसी जंक्‍शन
  • चंडीगढ़ स्‍टेशन से गोरखुपर
  • दिल्‍ली जंक्‍शन से दरभंगा जंक्‍शन
  • आनंद विहार टर्मिनल से गोरखपुर
  • वाराणसी जंक्‍शन से लखनऊ जंक्‍शन
  • आनंद विहार से जोगबानी
  • फ‍िरोजपुर कैंट जंक्‍शन से पटना जंक्‍शन
  • वाराणसी जंक्‍शन से चंडीगढ़
  • सहारनपुर से अंबाला कैंट जंक्‍शन
  • जम्‍मू तवी से कोलकाता
  • आनंद विहार से पटना जंक्‍शन
  • जम्‍मू तवी से बरौनी जंक्‍शन
  • दिल्‍ली जंक्‍शन से आजमगढ़
  • हरिद्वार से मुजफ्फपुर जंक्‍शन
  • हरिद्वार जंक्‍शन से हावड़ा जंक्‍शन
  • आनंद विहार से बरौनी जंक्‍शन
  • हजरत निजामुद्दीन से पटना
  • सरहिंद जंक्‍शन से सहरसा जंक्‍शन
  • सहरसा जंक्‍शन से अंबाला कैंट
  • दिल्‍ली जंक्‍शन से जयनगर
  • नई दिल्‍ली से राजगीर
  • आनंद विहार से कटिहार जंक्‍शन
  • नई दिल्‍ली से दरभंगा
  • लखनऊ जंक्‍शन से टाटा जंक्‍शन

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...