Train News : रेलवे कई बार भीड़ को देखते हुए स्पेशल ट्रेन चलाती है अब तो हर साल हर पर्व त्यौहार या किसी भी बड़े परीक्षा के टाइम पर स्पेशल ट्रेन चलाया जाता है रेलवे के द्वारा अत्यधिक संख्या में भीड़ को कंट्रोल करने के लिए दरअसल इसी कड़ी में रेलवे ने कुछ दिनों पहले एक ट्रेन शुरू कि थी जिसका अवधि में अब विस्तार कि है.

हम जिस ट्रेन के बारे में बात कर रहे है उसका नाम मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनल (05283/05284) स्पेशल ट्रेन है. और इसका अवधि रखा गया था 22 अक्टूबर से 30 नवम्बर तक लगभग एक महीने से थोडा अधिक ये त्यौहार को लेकर चलाया गया था.

Also read: महाकुम्भ जाने वाले ध्यान दे किऊल से नवादा होते हुए प्रयागराज तक जायेगी स्पेशल ट्रेन…

Also read: होली एवं ईद आने से पहले ही रेलवे ने कर लिया है पूरा इंतजाम चलेगी दर्जनों स्पेशल ट्रेन…

लेकिन यात्रियों कि डिमांड और लगातार हो रहे मांग के वजह से अब रेलवे ने इस ट्रेन को 23 अक्टूबर से 01 दिसम्बर तक 40 फेरों के लिए विस्तार कर दिया है. आपको बता दे कि अब यह गाड़ी अगले 1 दिसम्बर तक रोज जैसे चलती थी वैसे ही चलाई जायेगी..

क्या होगी रूट और टाइमिंग गाड़ी संख्या – 05283 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन

  • मुजफ्फरपुर से 06.30 बजे प्रस्थान
  • मोतीपुर से 07.02 बजे
  • मेहसी से 07.19 बजे
  • चकिया से 07.30 बजे
  • पिपरा से 07.40 बजे
  • बापूधाम मोतिहारी से 08.00 बजे
  • सगौली से 08.27 बजे
  • बेतिया से 08.52 बजे
  • नरकटियागंज से 09.35 बजे
  • हरिनगर से 09.55 बजे
  • बगहा से 10.27 बजे
  • गोरखपुर से 15.00 बजे
  • बस्ती से 16.03 बजे
  • गोण्डा से 17.35 बजे
  • लखनऊ से 20.10 बजे
  • हरदोई से 21.40 बजे
  • शाहजहांपुर से 22.41 बजे
  • दूसरे दिन मुरादाबाद से 01.40 बजे खुलकर
  • आनन्द विहार टर्मिनस 05.00 बजे पहुंचेगी.

वापसी में गाड़ी संख्या 05284 आनन्द विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन की टाइमिंग

  • आनन्द विहार टर्मिनस से 07.00 बजे खुलेगी
  • मुरादाबाद से 10.20 बजे
  • शाहजहांपुर से 12.25 बजे
  • हरदोई से 13.11 बजे
  • लखनऊ से 15.30 बजे
  • गोण्डा से 18.05 बजे
  • बस्ती से 19.30 बजे
  • गोरखपुर से 21.10 बजे
  • बगहा से 23.47 बज
  • दूसरे दिन हरिनगर से 00.12 बजे
  • नरकटियागंज से 00.35 बज
  • बेतिया से 01.12 बजे
  • सगौली से 01.37 बजे
  • बापूधाम मोतिहारी से 02.05 बजे
  • पिपरा से 02.35 बजे
  • चकिया से 02.47 बजे
  • मेहसी से 03.00 बजे तथा मोतीपुर से 03.22 बजे खुलकर
  • मुजफ्फरपुर 04.50 बजे पहुंचेगी.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...