Today Gold Silver Rate : ऐसा देखा जाता है कि जब भी पर्व त्यौहार नजदीक आता है सोना-चांदी कि कीमतें आसमान छूने लगती है यूँ कहे तो आम तौर पर त्यौहार के दिनों में सोना चांदी कि कीमतें बढ़ जाती है. लेकिन इस बार अभी तक उतना अधिक भाव नही बढ़ा है.

अगर आप भी इस सीजन सोना-चांदी खरीदने कि सोच रहे है तो ये खबर आपके लिए बेहद ख़ास है दरअसल इस समय 22 कैरेट वाले 10 ग्राम सोना कि कीमत बाज़ार में 72,650 रुपए है वहीँ अगर हम शुद्ध सोना 24 कैरेट कि बात करें तो 76,280 रुपए प्रति 10 ग्राम चल रही है.

Also read: Bhopal Rain News: लगातार हो रही बारिश ने नवाबों के शहर भोपाल में मचाया कदर, जाने भोपाल में आज क्या है मौसम का हाल

इसके आलावा चांदी कि कीमत इस समय लाख रुपया पर है जी हाँ 1 किलोग्राम चांदी कि कीमत तक़रीबन 1,03,000 रुपए प्रतिकिलो है. हलांकि पिछले दिनों कीमत इससे भी अधिक थी. ये गिरावट गुरूवार को देखि गई है.

अगर आप भी सोना चांदी खरीदते है तो आपको कई बातों का ध्यान रखना जरूरी है जिनमें हॉलमार्क बहुत जरूरी है हॉलमार्क देखकर ही आपको सोना चांदी खरीदने चाहिए. सभी कैरेट के सोने शुद्धता के आधार पर अलग-अलग होती है और उसके हॉलमार्क भी अलग-अलग होती है.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...