Bihar Bridge Update : बिहार में लगातार नए पुल-पुल्लिया का निर्माण किया जा रहा है ऐसा प्रतीत हो रहा है कि आने वाले कुछ सालों में बिहार कि इंफ्रास्ट्रक्चर में बड़ा बदलाव होने कि संकेत आपको बता दे कि इसी कड़ी में बिहार के भागलपुर जिले में 3 जगहों पर रेलवे ओवेरब्रिज बनाने कि सोच रही है.
रेलवे के द्वारा इन नए कम कि स्वीकृति मिल चुकी है बता दे कि इसका निर्माण हो जाने से भागलपुर समेत और अन्य जगहों से जो यात्री आयेंगे उन लोगों को भी सुविधा होगी लोग अच्छे से आ जा पायेंगे चलिए जानते है इसका निर्माण भागलपुर में किन जगहों पर किया जाएगा.
किस स्थान पर होगा ब्रिज का निर्माण
- कहलगांव
- सुल्तानगंज
- नाथनगर
दरअसल भागलपुर स्थित आरओबी मालदा डिवीजन अंतर्गत एकचारी-घोघा के मध्य में 269वें किलोमीटर पर एलसी नंबर 6 के बदले इसका निर्माण किया जाना है वहीँ दूसरा जो सुल्तानगंज में है आरओबी अकबरनगर-सुल्तानगंज के बीच 328वें किलोमीटर पर एलसी नंबर 9 के बदले बनाया जायेगा और आखिरी तीसरा आरओबी भागलपुर-नाथनगर के बीच 306वें किलोमीटर पर एलसी नंबर-1/A के बदले निर्माण किये जायेंगे.