Train News : उत्तर बिहार से होकर गोरखपुर से गुजरने वाली कई ट्रेन के मार्ग में बदलाव हुआ है और यह बदलाव लखनऊ मंडल के गोरखपुर-गोंडा रेल खंड स्थित डोमिनगढ़-जगतबेला के बीच में ऑटोमेटिक सिगनलिंग कार्य एवं कुसम्ही-गोरखपुर कैंट-गोरखपुर के तीसरी लाइन को निर्माण को लेकर किया गया है.
वहीँ इसके कारण आने वाले 27 अक्तूबर तक लम्बी दुरी सफ़र करने वाले कई ट्रेन के मार्ग में बदलाव किये जायेंगे. वहीँ इसके अंतर्गत दरभंगा-नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के अलावा भी कई सारे ट्रेन अमृतसर-दरभंगा जननायक एक्सप्रेस व दरभंगा-जलंधर सिटी एक्सप्रेस के मार्ग में बदलाव किया गया है.
और इस लिस्ट में दरभंगा से होकर जाने वाली जयनगर-अमृतसर शहीद एक्सप्रेस का भी नाम शामिल है. अगर डेट कि बात करें तो 16 एवं 23 से 27 अक्तूबर तक खुलने वाली 02569 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल अपने बदले हुए मार्ग छपरा-औंड़िहार-वाराणसी जं.-बनारस-प्रयागराज जं.-कानपुर सेण्ट्रल के रस्ते चलाई जायेगी
वहीँ अब इस ट्रेन का ठहराव रास्ता बदल जाने के कारण सीवान, देवरिया सदर, गोरखपुर, बस्ती एवं ऐशबाग स्टेशनों पर नहीं किया जाएगा. इसके अलावा नई दिल्ली से 16 तथा 23 से 27 अक्तूबर तक खुलने वाली 02570 नई दिल्ली-दरभंगा स्पेशल भी बदले हुए मार्ग से चलेगी
यह ट्रेन कानपुर सेण्ट्रल-प्रयागराज जं.-बनारस-वाराणसी जं.-औंड़िहार-छपरा के रास्ते चलेगी वहीँ इसका ठहराव वापसी में भी उन जगहों पर नहीं किया जाएगा.
दिनांक | गाड़ी का नाम एवं नंबर | बदले हुए मार्ग |
दरभंगा से 16 से 27 अक्तूबर तक खुलने वाली | 12565 दरभंगा-नई दिल्ली संपर्क क्रांति एक्सप्रेस | गोरखपुर-बढ़नी-गोण्डा के रास्ते चलाई जायेगी |
नई दिल्ली से 16 से 26 अक्तूबर तक खुलने वाली | 12566 नई दिल्ली-दरभंगा संपर्क क्रांति एक्सप्रेस | गोण्डा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी |
दरभंगा से 19 एवं 26 अक्तूबर को खुलने वाली | 22551 दरभंगा-जलंधर सिटी एक्सप्रेस | मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोण्डा के रास्ते चलाई जायेगी |
जलंधर सिटी से 20 अक्तूबर को खुलने वाली | 22552 जलंघर सिटी-दरभंगा एक्सप्रेस | गोण्डा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी |
अमृतसर से 18 से 26 अक्तूबर तक खुलने वाली | 15212 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस | गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी, रिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव बस्ती स्टेशन पर नहीं रहेगा |
जयनगर से 16, 17, 19, 21, 23, 24 एवं 26 अक्तूबर को खुलने वाली | 14673 जयनगर-अमृतसर शहीद एक्सप्रेस | छपरा-फेफना-इन्दारा-मऊ-शाहगंज-अयोध्या कैंट-बाराबंकी के रास्ते चलाई जायेगी, इस ट्रेन का ठहराव सीवान, मैरवा, भाटपार रानी, भटनी, देवरिया सदर, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, बभनान, मनकापुर एवं गोंडा स्टेशनों पर नहीं रहेगा. |