Special Train : त्यौहार के समय में रेलवे हर साल स्पेशल ट्रेन का एलान करती है इस कड़ी में इस साल भी रेलवे के द्वारा स्पेशल ट्रेन चलाया जा रहा अहि वहीँ कई नए ट्रेन का उद्घाटन भी कि जा रही है जिसमें रांची से गोरखपुर के लिए रेलवे ने एक साप्ताहिक ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है.

दरअसल गाड़ी संख्या 18629 रांची -गोरखपुर एक्सप्रेस हर शुक्रवार को रांची से से यह ट्रेन शाम के 5.10 बजे खुलेगी और सरे दिन शनिवार को 11.30 में गोरखपुर पहुंचेगी.

Also read: राजस्थान से बिहार के लिए कुम्भ मेला स्पेशल ट्रेन….

Also read: महाकुम्भ जाने वाले ध्यान दे किऊल से नवादा होते हुए प्रयागराज तक जायेगी स्पेशल ट्रेन…

वहीँ वापसी में गोरखपुर से ट्रेन संख्या 18630 गोरखपुर-रांची एक्सप्रेस हर शनिवार को 3.30 बजे में खुलेगी और दुसरे दिन रांची रविवार को सुबह 9.25 मिनट पर पंहुचेगी.रास्ते में इसका ठहराव कई छोटे-बड़े स्टेशनों पर होगा.

कहाँ-कहाँ होगा स्टॉपेज

मुरी, बोकारो, स्टील सिटी, चंद्रपुरा, धनबाद, चितरंजन, जामताड़ा, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किऊल, मोकामा, पटना साहिब, पटना, पाटलिपुत्र, दिघवारा, छपरा, सीवान, भटनी और देवरिया सदर

क्या रहेगी कोच कि संख्या

  • फर्स्ट एसी -1
  • सेकेण्ड एसी – 2
  • थर्ड एसी – 7
  • स्लीपर – 6
  • समान्य द्वितीय श्रेणी – 4

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...