Bihar Fourlane : बिहार में इस साल कई सारे परियोजनाओं पर काम हो रही है जिसमें से एक है बख्तियारपुर-ताजपुर फोरलेन पुल इस साल खासकर केंद्र सरकार और बिहार सरकार के तरफ से बिहार कि इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर करने के लिए लगातार नए-नए कदम उठाये जा रहे है.
दरअसल पटना में एनएच-31 के करजान- बख्तियारपुर से एचएच -28 पर समस्तीपुर के ताजपुर से जोड़ने वाली गंगा के ऊपर बनाई जा रही फोरलेन पुल-सह-पहुंच पथ के उत्तरी, मध्य व दक्षिणी भाग में निर्माण कार्य में अब तेजी ला दी गई है.
वहीँ आपको बता दे कि यह परियोजना ग्रीनफील्ड है और बिहार के दक्षिणी भाग को उत्तर भाग से जोड़ने के लिए गंगा नदी पर निर्माण कार्य किया जा रहा है. वहीँ दोस्तों इसकी निर्माण कार्य कि शुरुआत कार्य वर्ष 2011 में ही शुरू हुआ था. 602.74 करोड़ की लागत से इसे बनाया जा रहा था.
वहीँ अब इसके अनुमानित लागत में भी बढ़ोतरी कि गई है. और सबसे दुखद बात है कि इसे 2016 तक में ही पूरा किया जाने का लक्ष्य रखा गया था लेकिन कई बाधाये और परेशानिया आने के कारण यह अब तक पूरा नहीं हो सका है अब तक 10 वर्ष से अधिक समय लग गया है इसमें.
इसका मामला न्यायालय के पास भी पंहुच क्स्हुका है वहीँ लोग आस लगाये है कि इसका निर्माण जल्द से जल्द हो इसके बन जाने से लोगों के होंगे बहुत लाभ यूँ कहे तो दक्षिण बिहार और उत्तर बिहार की दूरी 60 किलोमीटर कम हो जायेगी. और सबसे बड़ी बात जेपी सेतु, महात्मा गांधी सेतु व राजेंद्र सेतु पर दवाब भी कम होगा जाम से बचेंगे लोग.