Bihar Special Train : रेलवे पर्व त्यौहार के दिनों में कई सारे स्पेशल ट्रेन चलाती है वहीँ रेलवे इस साल भी कई स्पेशल ट्रेन चलाने कि योजना बना रही है जिनमें 24 अक्तूबर से 6 नवंबर के बीच चलेंगी भीड़ को देखते हुए दिल्ली से बिहार के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई जायेगी.
आपको बता दे कि गाड़ी संख्या 02250 दिल्ली-पटना सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 24 एवं 31 अक्टूबर को दिल्ली से पटना के बीच चलाई जायेगी यह ट्रेन वापसी में गाड़ी संख्या 02249 पटना-दिल्ली सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस पटना से 25 अक्टूबर एवं 01 नवम्बर को पटना से दिल्ली तक के लिए चलाई जायेगी.
क्या होगी रूट
- दिल्ली से चलकर
- गोविंदपुरी
- प्रयागराज
- पं. दीनदयाल उपाध्याय जं.
- बक्सर
- आरा
- दानापुर रुकते
- पटना जं. पंहुचेगी.
वहीँ दूसरी ट्रेन जो दिल्ली से बरौनी के लिए चलाई जायेगी उसकी गाड़ी संख्या 04054/04053 है. और यह ट्रेन 27, 30 अक्टूबर, 02 एवं 05 नवम्बर नई दिल्ली से बरौनी के लिए चलाई जायेगी. वहीँ वापसी में गाड़ी संख्या 04053 बरौनी-नई दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल 28 एवं 31 अक्टूबर, 03 एवं 06 नवम्बर, को बरौनी से च्ल्लकर दिल्ली तक जायेगी.
क्या होगी रूट
- नई दिल्ली से चलकर
- गोविंदपुरी
- प्रयागराज
- पं. दीनदयाल उपाध्याय जं.
- बक्सर
- आरा
- पटना जं.
- मोकामा रुकते हुए
- बरौनी पहुंचेगी.