Today Petrol-Diesel Price : पेट्रोल-डीजल कि कीमतें पिछले कई वर्षों से सुबह के 6 बजे अपडेट कर दिए जाते है. आपको बता दे कि आज सोमवार को पेट्रोल-डीजल कि कीमत में गिरावट देखने को मिला है. जो कि अलग-अलग शहरों में अलग-अलग गिरावटें देखि गई है.
हलांकि बड़े-बड़े महानगरों में इसका कोई ख़ास असर नहीं देखा गया है समान्य है रेट कुछ ख़ास गिरावट नहीं देखि गई है. चलिए सबसे पहले आज देश के अलग-अलग महानगरों कि कीमत के बारे में जानते है…
राष्ट्रिय राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये है वहीँ डीजल कि बात अक्रें तो डीजल कि कीमत 87.62 रुपये प्रति लीटर है इसके अलावा मुंबई में पेट्रोल की कीमत 103.44 रुपये प्रति लीटर एवं डीजल कि कीमत मुंबई में 89.97 रुपये प्रति लीटर है. जबकि चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.85 रुपये प्रति लीटर और डीजल कि 92.44 रुपये प्रति लीटर है.
बिहार के कई शहरों में सस्ता हुआ पेट्रोल का भाव…
बिहार के गोपालगंज में 0.34 पैसा सस्ता हुआ है वहीँ कैमूर में 0.24 पैसा सस्ता हुआ है. इसके अलावा मधुबनी में 0.27 पैसा एवं सुपौल में 0.31 पैसा, भागलपुर में 0.16 पैसा जबकि सहरसा में 0.07 पैसा एवं जहानाबाद में 0.39 पैसा और सबसे अधिक गया जिला में 0.67 पैसा सस्ता हुआ है.