अमृत भारत योजना के तहत भारत के कई स्टेशन को हाईटेक और विश्वस्तरीय बनाया जा रहा है जिसमें मुजफ्फरपुर जंक्शन का भी नाम शामिल है आपको बता दे कि अब कुछ ही सालों बाद मुजफ्फरपुर जंक्शन का लुक पूरी तरह बदलने वाली है.
वहीँ इस स्टेशन पर कई तरह के काम किये जायेंगे स्टेशन परिसर में बाउंड्री बाल के साथ बेहतरीन शौचालय निर्माण के साथ कई सारे शानदार सुविधाए दिए जायेंगे. और नए लाइन भी जायेगी अभी जिस जगह पर साधारण टिकट काउंटर है उसके बगल से लाइन गुजरेगी.
वहीँ दोस्तों एलिवेटेड रोड के बगल में दक्षिण की तरह से सीधे फूड प्लाजा के पीछे से जीआरपी थाना के पास तक ले जाया जाएगा. उसके बाद प्लेटफार्म को भी विकसित किया जाना है. जो प्लेटफार्म 8 नंबर है उसे 1 नंबर बना दिया जाएगा इसी तरह और कई अहम बदलाव किये जायेंगे.
क्या होगी ख़ास…
- अत्याधुनिक सुरक्षा प्रणाली
- डिजिटल बोर्ड
- बेहतर लिफ्ट
- एस्केलेटर की सुविधाएं
- लिफ्ट मिलेंगे
- यात्री को ठहरने के लिए अच्छा वोटिंग रूम