Bihar Expressway : बिहार में इस साल कई सारे इंफ्रास्ट्रक्चर कि काम हो रही है वहीँ केंद्र सरकार के तरफ से भी मोटी रकम दी गई है बिहार के सड़क एवं पुल-पुल्लियों के निर्माण के लिए जिनमें कई सारे प्रोजेक्ट के ऊपर इस समय काम चल रही है जिनमें गोरखपुर से सिलीगुड़ी तक एक एक्सप्रेसवे बनने वाला है.

आपको बता दे कि यह एक्सप्रेसवे बिहार के 8 जिलों के 305 गांवों से होकर गुजरेगी एवं इसकी लम्बाई तक़रीबन 550 किलोमीटर लम्बा होगी. और इसका आधा से अधिक यूँ कहे तो एक तिहाई भाग लगभग 400 से अधिक किलोमीटर का एरिया बिहार से होकर गुजरेगा.

वहीँ बिहार में 2755 हेक्टेयर प्राइवेट और 168 हेक्टेयर सरकारी जमीन का अधिग्रहण बहुत जल्द किया जाएगा. इस प्रोजेक्ट पर लगभग 25 हजार करोड़ रुपये खर्च आने कि बात सामने आई है और इसे पूरा करने का लक्ष्य 2028 तक का रखा गया है.

बताया गया है कि अगले महीने से जमीन अधिग्रहण का काम शुरू किया जायेगा. स्वाभाविक है यह एक्सप्रेसवे बिहार के 8 जिलों के 305 गांवों से गुजरेगी वहां कि कीमत तो आसमान छएगी ही लोगों को खूब फायदा होगा जमीन मालिक मालामाल हो जायेंगे.

किन जिले के कितने गाँव आयेंगे

  • पश्चिम चंपारण के 15
  • पूर्वी चंपारण के 69
  • शिवहर के 7
  • सीतामढ़ी के 33
  • मधुबनी के 66
  • सुपौल के 43
  • अररिया के 47
  • किशनगंज के 25

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...