Special Train : हर साल त्यौहार का समय जैसे ही नजदीक आता है ट्रेनों में भीड़ बढ़ जाती है फ्लाइट्स के टिकट महंगे बिकने लगते है समय ऐसा भी देखने को मिलता है जब लोगों को घर जाने के लिए ट्रेन में सीट ही नहीं मिलती है इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए रेलवे स्पेशल ट्रेन चलाने का एलान करती है.

इसी कड़ी में रेलवे 16 अक्टूबर से 27 दिसंबर तक सहरसा से पाटलिपुत्र के बीच में पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. यह ट्रेन दोनों तरफ से 11-11 ट्रिप लगाएगी. वहीँ इसका परिचालन सप्ताह में एक-एक दिन किया जाना है.

आपको बता दे कि गाड़ी संख्या 03387 सहरसा से पाटलिपुत्रा प्रत्येक शुक्रवार को दिन के 1:35 बजे सहरसा जंक्शन से खुलेगी. वहीं रस्ते में तमाम छोटे-बड़े स्टेशनों प[आर रुकते हुए अपने गंतव्य स्थान पाटलिपुत्रा स्टेशन रात के 7:15 पहुंचेगी.

वहीँ गाड़ी संख्या 03388 पाटलिपुत्रा से सहरसा हर बुधवार को पाटलिपुत्रा से दिन के 11:00 बजे खुलेगी और कई छोटे-बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए सहरसा शाम 5:15 बजे पहुंचेगी. चलिए अब रूट के बारे में जान लेते है..

03387 सहरसा-पाटलिपुत्रा ट्रेन कि क्या होगी रूट

  • सिमरी बख्तियारपुर
  • मानसी
  • खगड़िया
  • बेगूसराय
  • बरौनी
  • हाजीपुर
  • नोट : – वापसी में भी यही रूट से जाएगी ट्रेन

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...