Vande Bharat Update : वन्दे भारत एक्सप्रेस आज के समय में किसी परिचय का मोहताज नहीं है अपनी शानदार स्पीड और बेहतरीन एवं लग्जरी सुविधा के लिए पूरी दुनिया में अपने नाम का डंका इस समय बजा रही है. वहीँ अब इसका परिचालन रेलवे धीरे-धीरे हर रूट पर कर रही है.

आपको बता दूँ कि इसी कड़ी में बिहार के लिए भी खुशखबरी है कुछ ही दिनों पहले बड़ा सौगात मिला था भगलपुर से हावड़ा तक के लिए वहीँ अब सहरसा से सियालदह के लिए चलेगी वन्दे भारत एक्सप्रेस वो भी बहुत ही शार्ट रूट से किया जाएगा.

Also read: Digha Koelwar Corridor: बिहारवासियों के लिए खुशखबरी ! अब सिर्फ एक घंटे में पटना से बक्सर का सफ़र होगा पूरा, टेंडर हो गया है जारी, जल्द होगा रोड का विस्तार

आपको बता दे कि इस ट्रेन का परिचालन नसी, खगड़िया, झाझा रूट से किया जाएगा. सहरसा से सियालदह जाने वाली यह दूसरी ट्रेन होगी और पहली वन्दे भारत ट्रेन होगी. इसके चलने से लोगों को देवघर जाना भी आसान हो जाएगा.

इससे पहले 4 वन्दे भारत का परिचालन शुरू किया गया था.

  1. टाटानगर-पटना
  2. भागलपुर-हावड़ा
  3. गया-हावड़ा
  4. देवघर-वाराणसी

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...